चाईबासा
प्रक्रिया पारदर्शी व कदाचार मुक्त होगी :
एसपी पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि अभ्यर्थी अपने साथ संबंधित कागजात, पहचान पत्र के साथ पानी की बोतल अंदर ला सकते हैं. प्रत्येक जोन में संचालित जांच परीक्षा में असफल अभ्यर्थी केंद्र से बाहर निकल जाएंगे. अगले जोन में सिर्फ सफल अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल सकेगा.
चयनितों को 15 अगस्त के पूर्व मिलेगा नियुक्ति पत्र : डीसी
उपायुक्त ने पत्रकारों से कहा कि 20 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक बहाली चलेगी. इस दौरान अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या प्रतिबंधित सामग्री को केंद्र के भीतर लाने की अनुमति नहीं है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. 200-200 की संख्या में बैच तैयार होंगे. परिणाम उसी दिन शाम को घोषित कर दिया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को 15 अगस्त के पूर्व नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन