चाईबासा. प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान पर्व ईस्टर की पूर्व संध्या पर शनिवार को रोमन कैथोलिक चर्च में विशेष पास्का जागरण किया गया. कैंडल जलाकर ज्योति गुणगान किया गया. बाइबिल का पाठ कर विश्व कल्याण की कामना हुई. दूसरों के सुख के लिए कष्ट सहने और दीन-दुखियों की सेवा का संकल्प दिलाया गया. रोमन कैथोलिक गिरजाघर में रात 10 बजे पास्का जागरण अनुष्ठान आरंभ हुआ. करीब दो घंटे तक अनुष्ठान चला. अनुष्ठान के उपरांत रात्रि 12 बजे प्रभु के जी उठने की खुशियां मनायी गयीं. एक-दूसरे को बधाई दी गयी. रविवार को ईस्टर उल्लासपूर्वक मनाया जायेगा. पल्ली पुरोहित फादर निकोलस केरकेट्टा ने बताया कि मान्यता है कि प्रभु यीशु को शुक्रवार के दिन क्रूस पर टांगा गया था. तीन दिन बाद प्रभु दोबारा जी उठे थे. इसी की खुशी में ईस्टर मनाया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें