Chaibasa News : प्रा शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति पर टालमटोल नीति से आक्रोश
पश्चिमी सिंहभूम : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जतायी
By AKASH | May 28, 2025 11:35 PM
चक्रधरपुर.
पश्चिमी सिंहभूम जिले में तैयारियों के बाद भी प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति नहीं मिली है. इसपर झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने असंतोष जताया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र ने कहा कि प्रोन्नति देने में टालमटोल की नीति क्यों अपनायी जा रही है. जिले में शिक्षा मंत्री के आगमन की खबर से पिछले दिनों सूची जारी कर दी गयी. अब तक काउंसेलिंग की तिथि की घोषणा नहीं हुई है. इसे लंबा खींचा जा रहा है. पूर्व में सूची पर दावा-आपत्ति 2-3 बार ली जाती थी. इस बार 6-7 बार दावा आपत्ति ली गयी.
जिले के 160 निकासी एवं व्यय स्कूलों में प्रधानाध्यापक नहीं
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जिले में 160 निकासी एवं व्यय स्कूल हैं. सभी स्कूलों में प्रधानाध्यापक समेत स्नातक कला, विज्ञान व भाषा के पद स्वीकृत हैं. हालांकि, मुश्किल से 10-12 स्कूलों में स्नातक कला, विज्ञान व भाषा के शिक्षक कार्यरत है. सभी 160 स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं.
शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रहा
विभाग
गर्मी छुट्टी तक प्रोन्नति नहीं मिली तो आंदोलन
करेंगे
श्रवण कुमार मिश्र ने कहा कि गर्मी छुट्टी खत्म होने तक जिले में ग्रेड-4 की प्रोन्नति नहीं दी गयी, तो हम आंदोलन के लिए विवश हो जायेंगे. 2017 में संघ ने जिला शिक्षा विभाग का घेराव कर तालाबंदी की थी. अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .