Chaibasa News : चिराग पूर्ति बने हेड ब्वॉय, रीचा प्रसाद हेड गर्ल

नोवामुंडी. संत मेरी स्कूल में वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 17, 2025 12:06 AM
an image

नोवामुंडी.संत मेरी स्कूल नोवामुंडी में बुधवार को वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें टाटा स्टील प्रमुख डॉ. डी विजयेंद्र काे स्कूल बैंड के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया. इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह में बच्चों को विभिन्न श्रेणियां, जैसे अकादमिक पुरस्कार, चैंपियंस ट्रॉफी, शत प्रतिशत उपस्थिति प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा साथ मिलकर काम करने, दूसरों की बात सुनने व उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की लगातार कोशिश करनी चाहिए. डॉ. डी विजयद्र, स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सीसी, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर जेसमेरी के द्वार बच्चों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में सम्मानित किया गया. समारोह में बॉबी करुआ के डांस ग्रुप ने सबका मन मोह लिया.

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

आरके भुंइया, अनामिका चौधरी, शकीला खान, तुहिना दत्ता, प्रतिभा शर्मा, प्रीतम कुमार, सोमनाथ बोस, कमल बेहरा, अमित कुमार रे, तिलक नायक, दर्शन मावतवाल, एमडी एथेसम, फुलचंद कुमार, प्रेम कांत दास, दिनेश प्रसाद ,प्रीति प्रतिमा, सुनीता पांडे, नर्गिश आरा, शबाना खातून, अनुभा, अतासी प्रधान, पूनम आदि.

हेड के लिए इनका हुआ चयन

-नेहरू हाउस के कप्तान: आदित्य राज यादव और करिश्मा पॉल-कलाम हाउस के कप्तान: समर्थ अग्रवाल और अहेक शर्मा

इन्हें किया गया सम्मानित

नर्सरी : सौबिक गांगुली, शुभम खिलार, केशव बेहराकेजी वन : शेख अब्दुल रहमान, मेघा मायरा चातोम्बा, तृप्तिमयी रूट, दिव्या कुमारी पैन, नैतिक मुंडा, कल्याणी कैवर्त, मायरा शर्मा, ओम कुमार सिन्हा.

कक्षा दो: आरिनी मिश्रा, दीपा ओरांव, अन्न्य कुमार प्रसाद, हर्षित कुमार दास, प्रत्युष केआर वर्मा, एमडी अबू ताहिर.कक्षा तीन : समरदीप पिंगुआ, राजवीर सिंह, नव्या कुमारी गुप्ता, सौम्या मिश्रा, आदिदेव भट्टाचार्य, जिग्नेश साहू.

कक्षा छह: भूमि यादव, सिद्धांत कुमार सिंह, नेल्सन कोरह, आयुष प्रसाद पौडेल, संजना कुमारी, श्रेया मिश्रा, प्रतीक ओरांव.कक्षा सात : प्रिया साकेत, अदिति कुमारी गुप्ता, रितिका कुमारी गुप्ता, सुहानी कुमारी, प्रियांश अग्रवाल, अनुशिका नाग, आयुष केआर झा, श्रीति कुमारी सिंह, अनन्या चटर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version