चाईबासा.मझगांव प्रखंड के आसनपाठ मध्य विद्यालय का वार्षिक खेलकूद धूमधाम से मनाया गया. खेलकूद में पहली से आठवीं कक्षा के बालक-बालिकाओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्राथमिक कक्षा के बालकों की 50 मीटर दौड़ में अर्जुन सिंकु प्रथम, शत्रुघ्न महाराणा द्वितीय और सूर्या पूर्ति तृतीय स्थान पर रहे. बालिकाओं की रस्सी दौड़ में बबीता महाराणा प्रथम, मनीषा गागराई द्वितीय और फूलमती सिंकु तृतीय, बोरा दौड़ में शुभम सिंकु प्रथम, रमेश पिंगुवा द्वितीय, गुरुचरण पिंगुवा तृतीय स्थान पर रहे. वहीं पहली व दूसरी कक्षा के बालकों की मेंढक दौड़ में शिवा गोप प्रथम, ऋषभ सिंकु द्वितीय, मंगल पिंगुवा तृतीय, गणित रेस में सुचित्रा सिंकु प्रथम, जगदीश सिंकु द्वितीय और सीता सांडिल तृतीय रही. गोला फेंक में नरेश बिरुवा प्रथम, विभीषण पिंगुवा द्वितीय और विकास पिंगुवा तृतीय स्थान पर रहे.
संबंधित खबर
और खबरें