Chaibasa News : पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी : विधायक

मझगांव. आसनपाठ मवि का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:19 AM
feature

चाईबासा.मझगांव प्रखंड के आसनपाठ मध्य विद्यालय का वार्षिक खेलकूद धूमधाम से मनाया गया. खेलकूद में पहली से आठवीं कक्षा के बालक-बालिकाओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्राथमिक कक्षा के बालकों की 50 मीटर दौड़ में अर्जुन सिंकु प्रथम, शत्रुघ्न महाराणा द्वितीय और सूर्या पूर्ति तृतीय स्थान पर रहे. बालिकाओं की रस्सी दौड़ में बबीता महाराणा प्रथम, मनीषा गागराई द्वितीय और फूलमती सिंकु तृतीय, बोरा दौड़ में शुभम सिंकु प्रथम, रमेश पिंगुवा द्वितीय, गुरुचरण पिंगुवा तृतीय स्थान पर रहे. वहीं पहली व दूसरी कक्षा के बालकों की मेंढक दौड़ में शिवा गोप प्रथम, ऋषभ सिंकु द्वितीय, मंगल पिंगुवा तृतीय, गणित रेस में सुचित्रा सिंकु प्रथम, जगदीश सिंकु द्वितीय और सीता सांडिल तृतीय रही. गोला फेंक में नरेश बिरुवा प्रथम, विभीषण पिंगुवा द्वितीय और विकास पिंगुवा तृतीय स्थान पर रहे.

विधायक फंड से दो कमरे व स्कूल कैंपस में पेवर्स ब्लॉक बिछेगा

खेलकूद से अनुशासन की भावना जागृत होती है : तिर्की

बीडीओ विजय रंजन तिर्की ने कहा कि खेलकूद बच्चों में सहयोग और सामुदायिकता का बोध कराता है. इससे अनुशासन की भावना जागृत होती है. यही भावना बच्चों को जीवन में काफी आगे लेकर जायेगी. इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेलकूद दिवस का शुभारंभ किया.

विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने किया पुरस्कृत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version