मनोहरपुर. सारंडा में एक बार फिर दूसरा घायल हाथी ट्रेस किया गया है. वन विभाग घायल हाथी के रेस्क्यू में जुट गया है. इसके लिए विभाग ने वनतारा की टीम को एक बार फिर बुला लिया है. इससे पहले एक घायल हाथी ने शनिवार को दम तोड़ दिया था. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद हाथी को दफना दिया गया था. घटना के 48 घंटे भी नहीं बीते कि दूसरे हाथी के घायल होने की सूचना है. सारंडा के तिरिलपोसी गांव से पहले एक चेकडैम में घायल हाथी को देखा गया है. घायल हाथी को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. इसके बाद विभाग के वनरक्षी और ग्रामीण हाथी को जंगल से बाहर निकालने में जुट गये हैं. यह हाथी पिछले हाथी से थोड़ा बड़ा है. बताया जाता है कि इसका भी एक पैर गंभीर रूप से जख्मी है. विभाग के कर्मी इसे खदेड़कर समतल स्थान पर ले जाने की तैयारी में जुटे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें