Chaibasa News : सेरसा चक्रधरपुर ने लार्सन क्लब चाईबासा को 72 रनों से हराया

चाईबासा : अशोक कुमार जैन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 12:13 AM
feature

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से गुरुवार को अशोक कुमार जैन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें दूसरे सेमीफाइनल मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने लार्सन क्लब चाईबासा को 72 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.जानकारी के अनुसार, चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये आज के मैच में टॉस लार्सन क्लब के कप्तान ने जीता व सेरसा चक्रधरपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सेरसा की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाये. सेरसा की ओर से शुभम सिंह ने सात छक्के और पांच चौके की मदद से 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में अमरेंद्र सामंता ने 52 रन, राजीव रंजन ने 32 व अमित दास ने 19 रन बनाये. लार्सन क्लब के आनंद श्रीवास्तव ने दो विकेट हासिल किये. जबकि जन्मजय व देवांश शुक्ला को एक-एक विकेट मिले.

लार्सन क्लब 214 रन बनाकर ऑल आउट

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version