चाईबासा. सदर प्रखंड के गुनाबासा गांव में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया. ग्रामीण मुंडा गुनाराम देवगम की उपस्थिति में ग्रामीणों को डायन प्रथा, अंधविश्वास आदि के बारे में जागरूक किया गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने ग्रामीणों से अपील की कि विद्यायकों, सांसदों और मंत्रियों को फुटबॉल मैच, मुर्गापाड़ा और बुगी-बुगी डांस का मुख्य अतिथि न बनाएं. समाज द्वारा चुने गये हमारे जन प्रतिनिधियों को पेयजल, सिंचाई, रोड, पुलिया, स्कूल व अस्पताल निर्माण आदि जैसे सरकारी योजनाओं को गांव-घर तक लाने में पहल कराएं. गब्बर सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि समाज में जागरूक होना ही सामाजिक विकास की पहली सीढ़ी है.
संबंधित खबर
और खबरें