चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा बी फार्मा के सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर व सत्र 2022- 26 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि जारी की गयी है. परीक्षा शुल्क 1500 प्रति विद्यार्थी तय किया गया है. परीक्षा फॉर्म पांच अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक निर्धारित परीक्षा शुल्क देकर ऑनलाइन भरा जायेगा. वहीं, इस अवधि में फॉर्म नहीं भर पाने वाले विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त समय 14 से 17 अगस्त तक दिया जायेगा. अतिरिक्त समय में फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के अलावा अतिरिक्त 500 रुपये का विलंब शुल्क भी जमा कराना होगा. विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय द्वारा जारी www.kuuniv.in अथवा www.kolhanuniversity.ac.in पर जाकर भर सकेंगे. वहीं जिन कॉलेजों में बी फॉर्मा का कोर्स संचालित किया जा रहा है, वहां प्राप्त किये गये भरे हुए परीक्षा फॉर्म को 18 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा कराने के लिए कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें