चाईबासा. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय, शिशु बाल किशोर भारती के अध्यक्ष कार्तिक कुमार और बाबू वीर कुंवर सिंह के स्वरूप में बने निखिल शर्मा ने संयुक्त रूप से भारत माता, बाबू वीर कुंवर सिंह व महारानी अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया. इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही व महानायक थे. वे अन्याय विरोधी, स्वतंत्रता प्रेमी व कुशल सेनानायक थे. उन्हें 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है. कर्यक्रम प्रमुख संजय कुमार ने भी बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े योद्धा माना जाता था. कार्यक्रम का संचालन दिप्ती, अलीशा कुमारी और संजय कुमार व धन्यवाद ज्ञापन नरेश राम ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें