चक्रधरपुरपश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत टेबो पंचायत के घने जंगलों में कांडयोंग गांव बसा है. इसमें विलुप्त हो रही जनजाति बिरहोर के 25 परिवार रहते हैं. प्रखंड मुख्यालय से गांव की दूरी अधिक है, इस कारण यहां के लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से लगभग वंचित है. साथ ही शिक्षा का भी यहां अभाव है. लोग वन उपज की वस्तुओं को बेचकर या थोड़ी बहुत खेती कर जीवन यापन करते हैं. गांव के सोमचांद बिरहोर की 19 वर्षीय बेटी बसंती बिरहोर ने वर्ष 2021 में जब प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की तो गांव में खुशियां मनायी गयी थी. क्योंकि गांव में मैट्रिक पास करने वाला बसंती पहली बालिका थी. इसके बाद बसंती ने 2023 में इंटरमीडिएट परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई. बसंती ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बंदगांव से दी थी. इंटर पास करने के पश्चात बसंती स्नातक की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में कर रही है. बसंती कॉलेज में कला संकाय में इतिहास ऑनर्स लेकर पढ़ाई कर रही है. पढ़ाई के साथ-साथ वह गांव के बच्चों को भी शिक्षित कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें