चाईबासा.चाईबासा स्थित सदर बाजार के माहुरी भवन में प्रतिमा व कलश स्थापित कर शनिवार को माहुरी समाज ने तीन दिवसीय कुलदेवी मां मथुरासिनी पूजा का आयोजन किया. मौके पर समाज के लोगों ने कुलदेवी की पूजा कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की. पुरोहित नित्यानंद मिश्र के मंत्रोच्चार से माहुरी भवन गूंज उठा. पूजा में जजमान के रूप में उमेश प्रसाद सह पत्नी, अमरेश प्रसाद सह पत्नी एवं सिद्धार्थ प्रसाद शामिल थे. सचिव केशव प्रसाद ने बताया कि कुलदेवी के पूजन से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं संध्या आरती कर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. 23 मार्च को प्रात: 9 बजे से पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा. वहीं संध्या में छप्पन भोग का आयोजन होगा. 24 मार्च को दिन में पूजन हवन के साथ भंडारा एवं प्रतिमा विसर्जन सह शोभायात्रा निकाली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें