चाईबासा. जगन्नाथपुर के आम नागरिकों ने मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के लोग भी शामिल हुए. पूरा जगन्नाथपुर वंदे मातरम्, भारत माता की जय से गूंज उठा. कार्यक्रम में पूर्व सांसद गीता कोड़ा, प्रखंड उप प्रमुख भरत गोप, मंडल अध्यक्ष राई भूमिज, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुशीला नायक, बजरंग दल संयोजक रोशन निषाद, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष मनीष गुप्ता, युवा मोर्चा पिंटू सिंह, देवदास पान, चांदनी देवी, प्रिया कुमारी गुप्ता, स्वाति मानकी, सबिता देवी, अंजली कुमारी, जैकी गुप्ता, चंचल यादव, बसंत गोप, प्रदीप रजक, संजय बारिक, उमेश गोप, परमेश्वर महतो, रंजीत नायक, श्रवण शर्मा, कृष्णा सिरका, राजू गोप, अमित महापात्र, दिलीप निषाद,दुर्गाचरण कुजुर, छोटराय लोहार, गुड्डू जेराई, कृष्ण पुरती, चेमले गागराई, करन गोप, अर्जुन भैंसा, मिश्रो गागराई, हरि गोप, सोनु गोप, निलाम्बर गोप, टिकुल दास, अमित गोप, टिकेश्वर दास, खिरोद सिंह, रवि दास, मानस कारोवा, सुनील पुरती, रंजीत पुरती, सन्नी हेम्ब्रम, सोनू गोप आदि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें