Chaibasa News : भवानी, अंतर, सौरभ, सुप्रिया व महेंद्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भवानी, अंतर, सौरभ, सुप्रिया व महेंद्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
By ATUL PATHAK | May 26, 2025 11:22 PM
चाईबासाजेकेएआइ चाईबासा की ओर से जूनियर कलर बेल्ट व सीनियर ब्राउन बेल्ट की कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया. ब्रांच के मुख्य कराटे प्रशिक्षण केंद्र संत जेवियर कल्याण केंद्र के कम्युनिटी हॉल में सोमवार को आयोजित कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमिते एवं शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली गयी. इसमें भवानी कुमारी, अंतरा कुमारी, सौरभ बिरुली, सुप्रिया सुंडी एवं महेंद्र सिंह सोय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के लगभग 90 कराटेकारो ने भाग लिया. जेकेएआइ के
मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुई. परीक्षा को सफल बनाने में निरंजन कुमार दास, अंशु विश्वकर्मा एवं सरस्वती तियु का सहयोग रहा.
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .