Chaibasa News : पांच लाख का साइकिल स्टैंड झाड़ियों से घिरा, टिन शेड उड़े

चाईबासा. सांप-बिच्छू के डर से साइकिल खड़ी करने से कतराते हैं विद्यार्थी

By ANUJ KUMAR | June 30, 2025 11:49 PM
an image

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय परिसर में पीजी ब्लॉक के पास विद्यार्थियों के लिए पांच लाख रुपये की लागत से बना साइकिल स्टैंड बदहाल है. स्टैंड में अब टिन का शेड नहीं बचा है. साइकिल स्टैंड झाड़ियों से घिर चुका है. स्थिति ऐसी है कि विद्यार्थी अब साइकिल खड़ी करने से कतराने लगे हैं. झाड़ियों के कारण सांप-बिच्छू का खतरा है. ज्ञात हो कि कोल्हान विवि के 23 पीजी विभागों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की साइकिल सुरक्षित रखने व विश्वविद्यालय परिसर को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से शेड का निर्माण कराया गया था. नैक टीम के निरीक्षण के दौरान स्टैंड को पॉजिटिव मार्किंग मिली थी. विश्वविद्यालय ने व्यवस्था सुधारने की पहल की : दरअसल, लगभग दो वर्षों तक कोल्हान विवि में स्थायी कुलपति नहीं थे. इस वजह से आर्थिक निर्णय लेने में परेशानी होती रही. कई महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो पाया. अब विश्वविद्यालय परिसर को पूरी तरह से अपडेट करने की कुलपति प्रो. डॉ अंजिला गुप्ता ने पहल की है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि जल्द साइकिल स्टैंड, डीजी सेट के ऊपर शेड व हर्बल गार्डन सहित मुख्य गार्डन व फव्वारा को चालू कराया जाएगा. इसके लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. जल्द इसका टेंडर निकाल कर कार्य को शुरू किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version