जगन्नाथपुर प्रखंड के बड़ाजामदा में बीते 18 मई की शाम आंधी व बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. मेन लाइन पर पेड़ गिरने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है. इसके कारण पेयजल आपूर्ति बंद है. 20 मई (मंगलवार) की दोपहर तक क्षेत्र में विद्युत सेवा बहाल नहीं हो सकी थी. भीषण गर्मी में स्थानीय लोगों को बिजली व पानी के संकट से गुजरना पड़ रहा है.
बड़ाजामदा क्षेत्र में जल आपूर्ति मुख्यतः
बिजली विभाग सुस्त, लोगों में आक्रोश
दो दिनों से लगातार बिजली नहीं रहने के कारण इन्वर्टर जवाब दे चुके हैं. शाम ढलते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग का न कोई कर्मचारी पहुंचा और न वैकल्पिक व्यवस्था की गयी. लोग खुद राहत कार्यों के लिए भागदौड़ कर रहे हैं. आंधी से न केवल बिजली व्यवस्था तहस-नहस हुई, बल्कि कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
सड़क पर उतरकर प्रदर्शन की तैयारी में लोग
बड़ाजामदा निवासी राजेश कुमार चौधरी के घर पर पेड़ की भारी डाली गिर गयी. इससे उनका मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है. स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की चुप्पी लोगों को अखर रही है. बड़ाजामदा के लोग अब प्रशासन से शीघ्र बिजली बहाली और पेयजल आपूर्ति के वैकल्पिक उपाय की मांग कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है