चाईबासा. टोंटो थाना क्षेत्र के नीमडीह के पास बुधवार को तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार महिलाओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार सूरजा तांती की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार उसके बड़े भाई रोशन तांती को चेहरे व हाथ में हल्की चोट आयी है. मृतक सूरजा तांती तांतनगर ओपी क्षेत्र के दाड़िमा गांव का रहनेवाला था. वहीं साइकिल सवार घायल महिलाओं की पहचान टोंटो थाना क्षेत्र के डुंडुचु गांव निवासी आसाड़ी गोप और बेगनाबासा निवासी मुक्ता गोप के रूप में की गयी है. हादसे में आसाड़ी गोप का दाहिना हाथ, सिर, पैर तथा मुक्ता गोप के सिर तथा हाथ में गंभीर चोट लगी है. वहीं आसाड़ी गोप की एक माह की बच्ची को भी सिर में चोट लगी है. घटना बुधवार दिन के करीब दो बजे की है. सभी घायलों को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मृतक सूरजा तांती के चेहरा पर गंभीर चोट आयी थी. बताया जाता है कि सूरजा तांती और उसका बड़ा भाई रोशन तांती बाइक पर सवार होकर टोंटो थाना के बड़ा झींकपानी से अपने घर दाड़िमा गांव जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में नीमडीह के पास साइकिल सवार महिलाओं को धक्का मार दिया. महिलाएं चाईबासा से साइकिल से घर लौट रही थीं.
संबंधित खबर
और खबरें