चाईबासा.शहर के जुबिली तालाब स्थित सामुदायिक भवन परिसर में शुक्रवार को नाई विकास मंच चाईबासा की ओर से धूमधाम से स्वतंत्रता सेनानी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. इस दौरान सभी नाई अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर समारोह में शामिल हुए व एकजुटता का संदेश दिया. सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी. मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स चाईबासा के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन प्रकाश ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक परिवर्तन के महानायक थे. उन्होंने शैक्षाणिक, आर्थिक व राजनैतिक दृष्टिकोण से पिछड़े लोगों को आरक्षण दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें