Chaibasa News : स्वच्छता विभाग का ‘चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ्य रहो’ कार्यक्रम 11 जून तक चलेगा
स्वच्छता विभाग का ‘चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ्य रहो’ कार्यक्रम 11 जून तक चलेगा
By AKASH | May 29, 2025 12:03 AM
चाईबासा.
अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा की अध्यक्षता में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के छठे चरण की शुरूआत की गयी. इस दौरान एसबीएम (जी), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्य किया जा रहा है. इसमें जिला स्तर पर जागरूकता, महिलाओं एवं किशोरियों में माहवारी के दौरान हाइजीन एवं स्वच्छता के महत्व को बढ़ाना, इससे जुड़ी भ्रांतियां को उजागर कर सही ज्ञान देते हुए उनमें निरंतर सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन लाना मुख्य रूप से शामिल करना है. इसे दौरान चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रतिज्ञा ली गयी. माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को जन-जागरूकता पर विशेष बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला, प्रखण्ड, पंचायत, ग्राम स्तर पर चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान में सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बुधवार से 11 जून तक सफल आयोजन किया जाना है. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चक्रधरपुर व चाईबासा यूनिसेफ के सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .