चक्रधरपुर. बरसात को देखते हुये चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल का मलेरिया विभाग अलर्ट हो गया है. मलेरिया से सावधान करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के 32 एचएससी अंतर्गत गांवों में अभियान चलाया जायेगा. मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जायेंगे. इसमें स्कूलों और अन्य जगहों पर लोगों को जानकारी दी जाएगी. 30 जून तक विभाग की ओर से अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से मलेरिया पीड़ित गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें