Chaibasa News : पेड़ से टकरायी कार, दो लोको पायलट घायल
जगन्नाथपुर-चाईबासा बाइपास सड़क पर सिरिंगसिया घाटी में घटी घटना
By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:43 PM
जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर-चाईबासा बाइपास सड़क पर सिरिंगसिया घाटी में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इससे कार पर सवार रेलवे के डांगुवापोसी में कार्यरत दो लोको पायलट घायल हो गये. दोनों का नोवामुंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना रविवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार डांगुवापोसी में कार्यरत सहायक लोको पायलट रोशन कुमार एवं प्रशांत कुमार चाईबासा होते हुए डांगुवापोसी लौट रहे थे. तभी घाटी में पेड़ से टकराकर पलट गयी.
उरकिया गांव के घाट से बुजुर्ग का शव बरामद
चक्रधरपुर. मनोहरपुर पुलिस ने रविवार को प्रखंड के उरकिया गांव के घाट से बुजुर्ग ( 65 ) का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक के शरीर पर काले रंग का कपड़ा है. उसके पैरों में मोजे भी हैं. उसका सिर नदी के बालू में गड़ा हुआ था. पुलिस के अनुसार शव से दुर्गंध नहीं आ रही है. संभावना है कि घटना एकाध दिन की है. पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .