Chaibasa News : आजसू ने तीन पदाधिकारियों को किया निलंबित
केंद्रीय सचिव मंगल सुरेन पर अनुशासनात्मक कारवाई करने की जिला समिति ने की अनुशंसा
By ATUL PATHAK | July 27, 2025 12:15 AM
नोवामुंडी. आजसू पार्टी की जिला समिति ने पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्तता पाये जाने के मामले में शनि लोहार, राकेश राउत व अरुण कारवा को पार्टी के सभी पदों से निलंबित कर दिया है तथा कहा है कि तीनों पदाधिकारी कोई भी कार्यक्रम व पत्राचार के लिए अधिकृत नहीं होंगे. इसे लेकर 24 जुलाई को टाटा कॉलेज परिसर में समिति की बैठक हुई जिसमें उक्त निर्णय लिया गया.
मांगा गया था स्पष्टीकरण :
जगन्नाथपुर विधानसभा की सभी प्रखंड इकाइयों को भंग करने का निर्णय:
केंद्रीय सचिव मंगल सुरेन द्वारा तीनों पदाधिकारियों का बचाव करने व संरक्षण देने एवं पार्टी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर केंद्रीय समिति को इनके ऊपर अनुशासनात्मक कारवाई की अनुशंसा जिला समिति ने की है. वहीं जगन्नाथपुर विधानसभा के सभी प्रखंड समिति एवं सभी इकाइयों को तत्काल भंग कर दिया गया है. समिति के शीघ्र पुनर्गठन की तिथि की घोषणा किये जाने की बात कही गयी है. बैठक में केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ महतो, युवा आजसू के प्रदेश अध्यक्ष अमित महतो, जिला संयोजक मंडली के संयोजक दामू बंडरा, मनोहरपुर विधानसभा के प्रभारी दिनेश बोइपाई, आजसू केंद्रीय सदस्य समीर शेख, अजय महतो, जिला आजसू कोषाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, ज दिनेश प्रधान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .