चाईबासा. चाईबासा शहर के गौशाला रोड में शनिवार को जॉगर्स पार्क का उद्घाटन किया गया. यह शहर के लोगों को सेहतमंद बनाने में मददगार होगा. पार्क में लोग सुबह और शाम ताजी हवाओं के बीच सैर कर सकेंगे. सामाजिक वानिकी प्रमंडल से निर्मित जॉगर्स पार्क का शनिवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा ने उद्घाटन किया. मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरूप सिन्हा, पोड़ाहाट वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी आरपी सिंह सहित श्री चाईबासा गौशाला ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे. 49 लाख की लागत से बनाया गया है पार्क मंत्री व पदाधिकारियों ने पार्क का भ्रमण कर मौजूद सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली. इस क्रम में पार्क में शिलापट्ट का अनावरण किया. श्री बिरुवा ने कहा कि वन विभाग से बने इस पार्क का लाभ लोगों को मिलेगा. वे यहां सेहत बना सकेंगे. गौरतलब है कि करीब 49 लाख रुपये की लागत से बने जॉगर्स पार्क का निर्माण कार्य पिछले साल ही शुरू किया गया था. शहर को जरूरत थी ऐसे पार्क की मंत्री ने कहा कि शहर में इस तरह के पार्क की आवश्यकता थी. इसके पूर्व पर्यावरण संरक्षण के संदेश के लिए उपस्थित सभी जनों ने पार्क में पौधरोपण भी किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सामाजिक वानिकी प्रमंडल की ओर से पौधा भेंट किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें