मझगांव. संगठन विस्तार कार्यक्रम के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड के नेतृत्व में रविवार को मयूरभंज जिला के रारुवां ब्लॉक का दौरा किया. इस मौके पर समाज के युवाओं के साथ सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की गयी. समाज के लोगों को आदिवासी हो समाज युवा महासभा से जोड़ने की अपील की गयी. इस मौके पर भांजबेड़ा फुटबॉल मैदान में रारुवां प्रखंड कमेटी का पुर्नगठन किया गया. नयी कमेटी के अध्यक्ष चक्रधर चातर, उपाध्यक्ष विकास हो सिरका, सचिव रवींद्र पिंगुवा व कोषाध्यक्ष अशीष हेम्ब्रम का चयन सर्वसम्मति से किया गया. नये कमेटी के पदाधिकारियों को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुवा ने पारंपरिक गमछा से पगड़ी बांधकर स्वागत किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, राष्ट्रीय क्रीड़ा सचिव नीलमोहन चातर, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरुवा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिदु, संयुक्त सचिव सिकंदर हेम्ब्रम, पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरुवा, जिला सचिव ओएबन हेम्ब्रम, सदस्य दीप्तिकांत केराई, दारे बोदरा, राहुल कुल्डी, बिरसा कुदादा, बुधराम हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें