चाईबासा. विश्व बाल श्रम उन्मूलन दिवस पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वावधान में जिले के विभिन्न स्थानों पर अधिकार मित्रों के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम किये गये. सीएम स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय और एमएल रुंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय चाईबासा में कार्यक्रम हुआ. प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि सरकार ने बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाओं और बाल श्रम उन्मूलन तथा प्रवास की योजना बनायी है. बाल श्रम सभ्य समाज में धब्बा के समान है. सभी के प्रयास से इसपर अंकुश लगाया जा सकता है. बाल आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने भी बाल अधिकार और मुश्किल परिस्थिति में रहने वाले बालकों के संरक्षण के लिए आवश्यक विधिक सेवाओं की जानकारी दी. सचिव ने विद्यार्थियों को बाल श्रम उन्मूलन के लिए शपथ भी दिलायी. कार्यक्रम में पीएलवी हेमराज निषाद, विद्यालय के शिक्षक सतीश कुमार पटेल, रेणु देवी, संजय निषाद, अरुण विश्वकर्मा, उदय शंकर, संगीता, सूरज ठाकुर सहित विद्यालय के प्रधान शिक्षकगण शिल्पा गुप्ता, मनीष कुमार, पारस कुमार, लक्ष्मी टूटी समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें