Chaibasa News : पांड्राशाली ओपी के पास बाइक व स्कूटी में भिड़ंत, युवक की मौत
दो लोग घायल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
By AKASH | June 13, 2025 10:44 PM
चाईबासा.
पांड्राशाली ओपी के पास बाइक व स्कूटी में भिड़ंत से 22 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो युवक घायल हो गये. मृतक की पहचान पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के भोया गांव निवासी रणवीर ईचागुटु के रूप में की गयी. वहीं, घायलों में गोडांई गांव के रुगुड़साई टोला निवासी संग्राम महाराणा और बादेया गांव निवासी मुकेश गोप शामिल हैं. घटना गुरुवार रात की है. पुलिस ने तीन घायलों को उठाकर सदर अस्पताल ले आयी. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रणवीर को मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल संग्राम महाराणा को रेफर कर दिया गया. महाराणा का पैर टूट गया है. मुकेश गोप को हल्की चोट आयी है.
चलियामा से रुगुड़साई लौट रहा था संग्राम
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात में संग्राम महाराणा रूंगटा प्लांट चलियामा से ड्यूटी कर रात को घर रुगुड़साई लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में पांड्राशाली ओपी के पास स्कूटी के साथ आमने-सामने जाेरदार टक्कर हो गयी. हादसे में स्कूटी सवार रणवीर ईचागुटु की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठक दोस्त मुकेश गोप घायल हो गया. परिजन सुबह सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की. शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन ने बताया कि स्कूटी की हेडलाइट खराब थी.
सड़क हादसे में साइकिल सवार महिला घायल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .