चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय में शनिवार को कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली निकाली. कांग्रेसियों ने हाथों में कांग्रेस का झंडा व तख्ती लेकर जय बापू, जय भीम, जय संविधान, भारत का संविधान हर भारतवासी का अभिमान आदि नारे लगाये. रैली के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में सभा की गयी. जिला पर्यवेक्षक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं है.बाबा साहेब के बनाये संविधान को बदलना चाहती है. लोकसभा चुनाव में इसी उद्देश्य के लिए 400 पार का नारा दिया था. भाजपा की मंशा को जनता ने जान लिया. संविधान बचाने के लिए कांग्रेस हर संभव संघर्ष को तैयार है. राहुल गांधी की अगुवाई में लड़ाई लड़ी जा रही है. राहुल गांधी के लगातार संघर्ष का परिणाम है कि केंद्र सरकार ने जाति जनगणना का निर्णय लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें