तांतनगर. टीएसी की बैठक में ईचा डैम को पुर्ननिर्माण स्वीकृति देने के बाद से प्रभावित क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. सोमवार को ओडिशा के तिरिंग प्रखंड क्षेत्र रामबेड़ा में ईचा खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान बैनर तले प्रभावित क्षेत्र के लोगों की जनसभा हुई. जनसभा में संघ अध्यक्ष बीरसिंह बुड़ीउली ने टीएसी की बैठक में लिए गये निर्णयों से अवगत कराया. बीरसिंह बुड़ीउली ने कहा कि नेता व सरकार में बैठे लोगों से भरोसा उठ गया है. चुनाव के समय कुछ बोलते हैं और सदन में बैठकर कुछ और आदेश देते हैं. इसलिए अब ईचा डैम रद्द करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी. कहा कि संघ ने गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर एक मुहिम छेड़ रखी है. संघ के उपाध्यक्ष रेयांश सामड ने कहा कि आपसी एकता ही इस विस्थापन और विनाश से बचा सकती है. ओडिशा के विधायक के आवास का घेराव कर अपनी बातों से अवगत कराया जाएगा. इस अवसर पर गुलिया कालुंडिया, बिरसा गोडसोरा, रॉबिन अल्डा, श्याम कुदादा, कृष्णा बानरा, पन्नालाल सामड, घनश्याम सामड व चैतन्य बास्के आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें