Chaibasa News : आदिवासी समाज को एकजुट करने में राधे सुम्बुरुई का अहम योगदान

भाजपाइयों ने पुण्यतिथि पर राधे सुम्बुरुई को किया याद

By ATUL PATHAK | July 8, 2025 9:53 PM
an image

चाईबासा.

भाजपा की जिला कमेटी द्वारा शहीद पार्क चौक स्थित पूर्व विधायक राधे सुम्बुरुई को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने कहा कि राधे सुम्बुरुई केवल एक नेता नहीं, एक आंदोलन थे. कोल्हान के आदिवासी समाज को एकजुट करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है. ग्रामीण स्तर पर भाजपा को पहचान दिलाने एवं आदिवासी समाज को भाजपा से जोड़ने का काम राधे सुम्बुरुई ने ही किया था. जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि राधे सुम्बुरुई भाजपा के पहले विधायक रहे, जिन्होंने टाटा कॉलेज छात्र संघ का अध्यक्ष रहते हुए न केवल शैक्षणिक विकास में योगदान दिया, बल्कि पीजी की पढ़ाई की शुरूआत करवाकर कोल्हान क्षेत्र को नया आयाम दिया. वरिष्ठ भाजपा नेता रामानुज शर्मा ने कहा कि राधे सुम्बुरुई ने फुटबॉल को बढ़ावा देकर सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. उनके बलिदान और योगदान को आज भी पश्चिमी सिंहभूम की जनता नमन करती है. इस मौके पर पवन शर्मा, रामानुज शर्मा, जूली खत्री, पंकज खिरवाल, नितिन विश्वकर्मा, मुकेश लल्लू, दिनेश मुंडा, मनोज लेयांगी, अनंत शयनम, सन्नी पासवान, बिरजू रजक, जितेंद्र नाथ ओझा, पप्पू राय, निशांत ठाकुर, जीवन यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version