Chaibasa News : गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ी, रोज 3-4 घंटे लोडशेडिंग
गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ी, रोज 3-4 घंटे लोडशेडिंग
By ATUL PATHAK | April 26, 2025 10:02 PM
चाईबासा. चाईबासा व आसपास के क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. घरों में लगातार पंखे, एसी और कूलर चल रहे हैं. इससे बिजली की खपत बढ़ गयी है. बिजली का लोड बढ़कर 30 मेगावाट तक पहुंच गया है. ऐसे में रोजाना तीन से चार घंटे तक लोडशेडिंग करनी पड़ रही है. गर्मी के कारण बिजली की सबसे ज्यादा खपत दोपहर और शाम में होती है. सबसे ज्यादा झींकपानी, बड़ीबाजार व सदर बाजार में हो रही है. झींकपानी में शेडिंग की समस्या सबसे ज्यादा पिक आवर में है. विभाग के कर्मियों की मानें, तो अभी बिजली की खपत और बढ़ेगी.
खपत के साथ फॉल्ट की समस्या शुरू
31 मेगावाट बिजली मिलने से राहत
विभाग के कर्मियों ने बताया कि करीब 31 मेगावाट बिजली मिल रही है, जो राहत की बात है. विभाग के कर्मियों ने बताया कि चाईबासा पावर सब स्टेशन को उलीझारी पावर ग्रिड से 17 मेगावाट और मिनी ग्रिड से 14 मेगावाट बिजली मिल रही है.
कहां कितनी बिजली की खपत
बड़ी बाजार : 4 मेगावाटसदर बाजार : 4 मेगावाट
ग्रामीण : 3 मेगावाटकूजू : 3 मेगावाट
15 रुपये में खरीदकर 6.50 रुपये में बिजली दे रहा विभाग
– गौतम राणा, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग, चाईबासाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .