चाईबासा. चाईबासा के जिला परिषद सभागार में रविवार को झामुमो पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में जिलास्तर पर झामुमो के विभिन्न संगठनों के गठन पर चर्चा व नाम पर मंथन हुआ. सर्वसम्मति से सूची को अंतिम रूप दिया गया. जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने बताया कि तय नामों की सूची को झामुमो जिला समिति अनुशंसित कर केंद्रीय समिति को भेजेगी. केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि जिले में झामुमो मजबूती के साथ कार्य करें, जिसके लिए जिला से प्रखंड स्तर तक संगठनों का बेहतर तालमेल जरूरी है. संगठन हित में कदम से कदम मिलाकर चलना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें