Coronavirus Lockdown : चाईबासा पुलिस बाल-बाल बची, नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर लगाए थे आइइडी बम

पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा सोनुवा थाना क्षेत्र के कुइड़ा गांव में कल रात एक ग्रामीण की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस बाल-बाल बच गयी. मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो शव के पास ही पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आइइडी बम लगाया गया था. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे डिफ्यूज कर दिया. इस दौरान गोली का खोखा और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है.

By Panchayatnama | April 20, 2020 11:53 AM
an image

पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा सोनुवा थाना क्षेत्र के कुइड़ा गांव में कल रात एक ग्रामीण की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस बाल-बाल बच गयी. मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो शव के पास ही पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आइइडी बम लगाया गया था. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे डिफ्यूज कर दिया. इस दौरान गोली का खोखा और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है.

पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा सोनुवा थाना क्षेत्र के कुइड़ा गांव निवासी एक ग्रामीण की कल रात हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस बाल-बाल बच गयी. नक्सलियों ने हत्या के बाद शव के पास आइइडी बम लगा दिया था, ताकि पुलिस को नुकसान पहुंचाया जा सके. पुलिस अधिकारियों ने सूझबूझ से काम लिया और आइइडी बम को बीडीडीएस टीम द्वारा डिफ्यूज कराया गया.

Also Read: Coronavirus Lockdown : झारखंड में आज से खुले सरकारी कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुईं आर्थिक गतिविधियां, शहरी क्षेत्रों में प्रतिबंध रहेगा जारी
आइइडी बम किया गया डिफ्यूज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात में नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण की हत्या कर दिए जाने की सूचना मिली. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर वे जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने सूझबूझ से काम लिया. यही वजह है कि शव के पास लगाए गए आइइडी बम को डिफ्यूज किया जा सका और वे सब बड़े नुकसान से बच सके.

Also Read: Jharkhand Coronavirus Live Updates : अब तक तीन की मौत, पिछले 10 दिनों में दो गुनी हुई मरीजों की संख्या
खोखा व नक्सली पर्चे बरामद

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. गोइलकेरा थाना में इस बाबत मामला दर्ज किया गया है. शव के पास से पुलिस ने गोली का खोखा और नक्सली पर्चे बरामद किए हैं

Also Read: Coronavirus News Live Updates : बीते 24 घंटे में 36 की मौत, दिल्ली में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2000 से अधिक हुई
मृतक की हुई शिनाख्त

मतृक की पहचान राजकिशोर गोप (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह ग्रामीण इलाकों से मुर्गा व खस्सी की खरीदारी कर अपने गांव में बेचा करता था. इसी दौरान नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version