गुवा
.राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में बुधवार को किरीबुरु व मेघाहातुबुरु की सड़कों पर देशभक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. पूर्व सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में नागरिकों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली.
सैकड़ों लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता व प्रतिबद्धता का संदेश दिया. लोगों के हाथों में ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित बैनर थे. बैनरों पर लिखे थे ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवाद को भारत हरायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ-साथ भारतीय सेना और युद्धक विमानों की तस्वीरें प्रदर्शित की गयीं. आतंकवाद के खिलाफ भारत की आक्रामक नीति को दर्शाया गया. तिरंगा यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक शामिल हुए. भारत माता की जय से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.
यात्रा किरीबुरु चौक से शुरू होकर मेघाहातुबुरु बाजार होते हुए कई मुख्य मार्गों से होकर गुजरी. महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही. कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार खुद मुस्तैद दिखे. स्थानीय पुलिस बल ने यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि देश को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए हो रहे प्रयास में हम उसके साथ हैं. ऑपरेशन सिंदूर देश की रक्षा के लिए एक निर्णायक पहल है. इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन