चाईबासा. चाईबासा स्थित समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि जिले में खनिज व लघु खनिज का अवैध खनन, परिवहन व भंडारण से राजस्व को नुकसान पहुंचता है, तो तत्काल शत प्रतिशत अंकुश लगाना है. उपायुक्त ने हाटगम्हरिया व बलंडिया में नियमित तौर पर चेकपोस्ट का संचालन प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. खनन से संबंधित वाहनों की लगातार जांच करने के लिए दोनों चेकपोस्ट पर जांच दल को प्रतिनियुक्त करने को निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें