चाईबासा.दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की मौजूदगी में शुक्रवार को समाहरणालय प्रकोष्ठ में कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई. साथ ही सुरक्षा ऑडिट, आधारभूत संरचना, पेय जलापूर्ति एवं सीसीटीवी व स्कैनिंग मशीन क्रियान्वयन व साफ सफाई पर चर्चा की गई. इस दौरान उपायुक्त द्वारा कारा सुरक्षा समिति की बैठक निर्धारित तिथि को प्रत्येक माह आयोजित कराने, कारा अधीक्षक को जेल में बंद बंदियों से मुलाकात के लिए कारा अधिनियम के तहत दिए गए निर्देश, बंदी के निकटतम संबंधी या उनके वकील सप्ताह में एक बार ही मुलाकात का पालन करने का निर्देश दिया. परिजनों के सामान का स्कैनिंग मशीन से जांच के उपरांत कारा के भीतर प्रवेश का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें