Chaibasa News : जुलूस मार्ग से बिल्डिंग मैटेरियल को हटवायें, इमारतों की छतों की ड्रोन से होगी निगरानी
चाईबासा. ईद, सरहुल, चैती छठ व रामनवमी को लेकर डीसी-एसपी ने बैठक की
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 27, 2025 12:24 AM
चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीसी ने ईद, सरहुल, रामनवमी, चैत्र नवरात्र व चैती छठ के दौरान जिले में बेहतर विधि-व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिये. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सरहुल और रामनवमी के पूजा स्थल और जुलूस के लिए निर्धारित मार्ग का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया. उक्त मार्ग पर किसी प्रकार का बिल्डिंग मैटेरियल है, तो अविलंब हटवायें. जुलूस और जुलूस मार्ग में पड़ने वाली ऊंची इमारतों की छत का ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी.
संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर समस्याओं को दूर करें
उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने को कहा. आगामी पर्व-त्योहार पर होने वाले आयोजन, कार्यक्रम व जुलूस में शामिल लोगों से समन्वय स्थापित करने को कहा. संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर विधि-व्यवस्था से संबंधित समस्याओं को निबटायें. ईद पर मस्जिद, ईदगाह में नमाज पढ़ने का समय, सरहुल के दौरान मेला व जुलूस और रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी पूर्व में प्राप्त करें.
जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति रहेगी ठप
बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि जुलूस के दौरान संबंधित रूट की बिजली आपूर्ति बंद रखें. मार्ग में समुचित लाइट की व्यवस्था करें. अखाड़ों के अध्यक्ष अपने वॉलंटियर्स का फोटोयुक्त आइडी कार्ड के साथ तैनात करेंगे. उनका डिटेल मोबाइल नंबर के साथ संबंधित अनुमंडल या थाना में उपलब्ध कराएं.
सोशल मीडिया की 24 घंटे होगी निगरानी
उपायुक्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप ग्रुप पर 24 गुना 07 निगरानी सुनिश्चित करने को कहा. किसी भी प्रकार के भड़काऊ, असामाजिक, आपसी सौहार्द बिगड़ने वाले पोस्ट शेयर करने वाले पर विधिसम्मत कार्रवाई का आदेश दिया. इस दौरान पर्व-त्योहार के अवसर पर चिकित्सकों व एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति करने, संवेदनशील मार्गों में फ्लैग मार्च सहित विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित प्रमुख बिंदुओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .