Chaibasa News: जुलूस मार्ग के मकानों की छतों व गलियों पर ड्रोन से रखें कड़ी निगरानी : डीसी

चाईबासा : उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी पर विधि-व्यवस्था की ली जानकारी

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 4, 2025 11:50 PM
an image

चाईबासा.जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में 06 अप्रैल को रामनवमी पर्व के मद्देनजर उचित विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक शुक्रवार को की गयी. बैठक में पदाधिकारियों ने सदर चाईबासा, जगन्नाथपुर व पोड़ाहाट-चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा मनोहरपुर एवं किरीबुरु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से सौहार्द्रपूर्ण माहौल में रामनवमी का पर्व संपन्न कराने व क्षेत्र अंतर्गत विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अब तक किये गये तैयारियों की बिंदुवार जानकारी ली गयी. पर्व के मद्देनजर उपायुक्त ने आम लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. कहा गया है कि यदि क्षेत्र में ऐसी कुछ भी संदिग्ध घटना होती है, जो बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण के विरुद्ध हो, तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी या फिर थाना प्रभारी को दें. प्रशासन अविलंब कार्रवाई करने के लिए तत्पर है.

जुलूस मार्ग पर करें पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से रामनवमी पर्व के लिए अनुमंडल एवं थाना स्तर पर आयोजित शांति समिति की बैठक की कार्रवाई से संबंधित अलग-अलग बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए क्षेत्र के सभी संवेदनशील चौक-चौराहों तथा प्रस्तावित जुलूस मार्ग का नियमित तौर पर भौतिक निरीक्षण करते रहने, जुलूस मार्ग पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के साथ ही मार्ग में आने वाले सभी मकान की छतों एवं गलियों का ड्रोन के माध्यम से कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी तरह के आपत्तिजनक या अश्लील गाना न बजे, इसकी पूर्व सूचना डीजे संचालकों एवं आयोजकों को अग्रसारित कर दें.

सोशल मीडिया पर नजर रखने का दिया निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि जिला अंतर्गत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं अलग-अलग क्षेत्र स्तर पर संचालित व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित हो रही सूचनाओं का भी नियमित अनुश्रवण किया जाये. यदि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक या भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित करता है, तो तत्काल उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ा या मंडल, आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं वॉलंटियर का नंबर प्राप्त कर उन्हें संरक्षित रखने का भी निर्देश दिया गया.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के अलावा अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता व आपूर्ति प्रमंडल सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version