चाईबासा. जिला ओलिंपिक संघ की वार्षिक बैठक रविवार को बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम स्थित संघ कार्यालय में हुई. इसमें संघ के महासचिव अजय नायक ने वार्षिक आय-ब्यय का ब्यौरा एवं खिलाड़ियों की उपलब्धियां पेश की. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी खेल संघों की सहमति से 31 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को ओलिंपिक संघ की ओर से सम्मानित किया जायेगा. जिला स्कूल गेम्स का आयोजन 1 से 15 दिसंबर के बीच होगा. संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री दीपक बिरुवा से मेगा स्पोट् र्स कांप्लेक्स, हाॅकी के लिए एस्ट्रोटर्फ मैदान, रग्बी मैदान, बॉलीवॉल एवं बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण की मांग रखी.
संबंधित खबर
और खबरें