Chaibasa News : केयू के आइक्यूएसी सेल गठन को भंग कर पुनर्गठन करने की मांग
कोल्हान छात्र संघर्ष समिति के सदस्य सह पूर्व छात्र प्रतिनिधियों ने कोल्हान विश्वविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ( आइक्यूएसी) को भंग करते हुए पुनर्गठन की मांग की है.
By AKASH | July 24, 2025 11:33 PM
चाईबासा.
कोल्हान छात्र संघर्ष समिति के सदस्य सह पूर्व छात्र प्रतिनिधियों ने कोल्हान विश्वविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ( आइक्यूएसी) को भंग करते हुए पुनर्गठन की मांग की है. इस संबंध में कुलपति को ज्ञापन सौंपा है. प्रतिनिधियों ने कहा कि 18 जुलाई 2025 को आइक्यूएसी का गठन किया गया. साफ प्रतीत होता है कि किसी दबाव में सदस्यों को नामित किया गया है. सेल में डॉ रंजीत कुमार कर्ण को डायरेक्टर बना दिया गया. उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय को सी ग्रेड प्राप्त हुआ था. उन्होंने विश्वविद्यालय को पीछे धकेलने का काम किया था. क्या इस सेल के डायरेक्टर के रूप में विश्वविद्यालय का अन्य कोई व्यक्ति पदभार लेने के योग्य नहीं हैं. छात्र प्रतिनिधि के रूप में अनिमेष नथनी का चयन किस नियम व मानदंड के आधार पर किया गया. क्या पूर्ववर्ती छात्र प्रतिनिधियों को इस पद पर मौका नहीं मिलना चाहिए. मौके पर पूर्व छात्र प्रतिनिधि मंजीत हंसदा,पिपुन बारिक, सनातन पिंगुवा, मोटाए कोडांकेल, लालजीत पाट पिंगुवा, मुकेश पिंगुवा, दीपेश बिरुवा, मधुसूदन तिरिया आदि छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे.
पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 10 कॉलेजों में बने केंद्र
चाईबासा.
इसकी अधिसूचना विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने जारी की है. टाटा कॉलेज, महिला कॉलेज, जेएलएन कॉलेज, केएस कॉलेज, एसबी कॉलेज चांडिल, एलबीएसएम कॉलेज, कॉपरेटिव कॉलेज, वर्कस कॉलेज, घाटशिला कॉलेज व बहरागोड़ा कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. ज्ञात हो कि यह परीक्षा 11 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से लेकर शाम के 4.30 बजे तक होगी. केयू के परीक्षा विभाग के विद्यार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व रिपोर्ट करने के लिए निर्देश दिया गया है. विद्यार्थी इस संबंध में अपने कॉलेजों से विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .