जैंतगढ़. चंपुआ आबकारी विभाग ने गुरुवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बांमेबाड़ी गांव के समीप अवैध देसी शराब से लदी एक कार को जब्त कर लिया. इस दौरान मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, कार ( ओडी 14 आइ-0994) में अवैध रूप से महुआ से निर्मित देसी शराब भरकर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की ओर ले जाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है. फिलहाल आबकारी विभाग मामले की जांच में जुटा है. इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है. विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें