Chaibasa News : महादेवशाल में सवा लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, एक किमी तक लगी लंबी कतार
सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा महादेवशाल धाम में करीब सवा लाख शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया.
By AKASH | July 28, 2025 11:26 PM
गोइलके.
सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा महादेवशाल धाम में करीब सवा लाख शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. भीड़ को देखते हुए महादेवशाल सेवा समिति ने दो घंटे पहले गर्भ गृह के कपाट खोल दिये थे. इसके बावजूद सोमवार शाम तक जलार्पण के लिए भक्तों की भीड़ रही. महादेवशाल में भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुरुष भक्तों की पंक्ति धाम से निकलकर स्टेशन की सीढ़ियों के पास से होते हुए बड़ैला गांव तक पहुंच गयी थी. करीब एक किमी तक लंबी लाइन लगी रही. महिला भक्तों की भीड़ धाम परिसर में घूमती रही. भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी.
मेले में रही रौनक, बीडीओ व थाना प्रभारी रहे तैनात
इधर, मेले में लगने वाली दुकानों में रौनक रही. नारियल से लेकर मनिहारी, गुपचुप ठेले, होटल, मनिहारी की दुकानों पर भीड़ रही. लोगों ने श्रावणी मेले का आनंद उठाया. विधि व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार व थाना प्रभारी कमलेश राय महादेवशाल धाम में मातहत कर्मियों व पुलिस बल के साथ तैनात रहे.
आरपीएफ के जवान रहे मुस्तैद
लायंस क्लब ने किया रुद्राभिषेक
चाईबासा.
जयदा व दलमा बूढ़ा बाबा मंदिर में उमड़े शिवभक्त
चांडिल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .