प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
तुलसी मंडप में रंगोली बनाकर होगी पूजा
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के बाद महिलाएं तुलसी पौधा के सामने रंगोली बनाकर भगवान विष्णु के राय दामोदर स्वरूप की पूजा करेंगे. इसके साथ ही विष्णु पंचुक व्रत का समापन भी होगा. पिछले एक सप्ताह से पंचुक के दौरान व्रती दिन में एक ही बार सात्विक भोजन ग्रहण करते हैं. पंचुक पर खाये जाने वाले भोजन को हविसान्न कहा जाता है. कहा जाता है कि पंचुक पर पुण्य कार्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. कार्तिक पूर्णिमा में प्रभु जगन्नाथ का दर्शन महत्वपूर्ण माना जाता है.केला के तने से तैयार नाव को नदी में छोड़ेंगे
ओड़िया समुदाय के समृद्ध इतिहास को याद दिलाता है ””””””””बोइत बंदाण”””””””” उत्सव : सदानंद होता
सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता ने बताया कि पहले ओड़िया समुदाय के लोग समुद्री मार्ग से व्यापार करने के लिए देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाते थे. मान्यता है कि पहले नाव के सहारे ओडिशा के व्यापारी जांवा, सुमात्रा, बोर्नियो व श्रीलंका जैसे कई देशों में कारोबार के लिए जाते थे, बारिश के मौसम में व्यापारिक यात्रा बंद हो जाती थी. कार्तिक पूर्णिमा के दिन फिर से इस यात्रा की शुरुआत की जाती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन