Chaibasa News : विद्यालय भवन जर्जर पठन-पाठन प्रभावित

बाल अधिकार सुरक्षा मंच ने सीएम को लिखा पत्र

By ATUL PATHAK | July 26, 2025 11:58 PM
an image

आनंदपुर.

डुमिरता स्थित बेड़ाकेंदुदा पंचायत भवन में शनिवार को बाल अधिकार सुरक्षा मंच द्वारा प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर क्षेत्र की विकास के लिए सड़क, पुल, पुलिया, स्कूल भवन, शिक्षक की कमी, पेयजल समस्या, बच्चों के अधिकार को सुरक्षित करने समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र लिखा गया. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि, एसएमसी अध्यक्ष, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया आदि शामिल हुए. बाल अधिकार सुरक्षा मंच के अध्यक्ष समीर तोपनो ने कहा कि विद्यालय भवन जर्जर होने और एकल शिक्षक होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. कई गांव में पुल व सड़क नहीं होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. तोपनो ने कहा की माध्यमिक व उच्च शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालय और होस्टल की व्यवस्था हो. उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभिन्न समस्या के लिए मुख्यमंत्री को पांच सौ से अधिक पत्र लिखा गया है. मौके पर मुखिया अनिल नायक, पूर्णचन्द्र शेखर सिंह, विनोद सिंह, करुणा तोपनो, शांतियल जोजो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version