Chaibasa News : विद्यार्थियों में बांटी अधूरी फिटिंग व बिना हवा की साइकिल, अभिभावकों में आक्रोश
मनोहरपुर में विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण एक बार फिर सवालों के घेरे में है. गुरुवार को मनीपुर गांव स्थित थोलकोबाद आवासीय विद्यालय में सारंडा के दर्जन भर स्कूलों के 303 विद्यार्थियों को साइकिल दी गयी.
By AKASH | July 25, 2025 12:01 AM
मनोहरपुर.
मनोहरपुर में विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण एक बार फिर सवालों के घेरे में है. गुरुवार को मनीपुर गांव स्थित थोलकोबाद आवासीय विद्यालय में सारंडा के दर्जन भर स्कूलों के 303 विद्यार्थियों को साइकिल दी गयी. मौके पर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा मौजूद रहे. दरअसल, साइकिलों की फिटिंग में काफी खामियां थीं. इसे लेकर विद्यार्थियों व अभिभावकों में नाराजगी रही. बांटी गयीं ज्यादातर साइकिलों में हवा नहीं थीं. विद्यार्थियों को बाहर में साइकिल दुकानों में पैसे देकर फिटिंग और हवा भरवानी पड़ी. सारंडा के मरांगपोंगा गांव की एक बच्ची हवा भरनेवाला पंप घर से लेकर आयी. इसकी सूचना देने पर बीडीओ शक्ति कुंज ने शुक्रवार को जाकर जांच करने की बात कही.
फिटिंग के लिए पैसे मांगने का आरोप, मिस्त्री ने बताया आरोप गलत
मनोहरपुर में 1477 साइकिलें बंटेंगी
प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने बताया कि वितरण के लिए 1477 साइकिल आयी हैं. गुरुवार को सारंडा के करीबन 8-10 स्कूलों के 303 बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया है. साइकिल में शिकायत है, तो छात्र बदलकर दूसरी साइकिल ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .