चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के प्रथम दिन रविवार को पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में तुरी कांडेयांग (सीकेपी) प्रथम, गुलाल महतो द्वितीय (मनोहरपुर) व बागुंर समाड (सीकेपी) तृतीय स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में दिलकी पाड़ेया चाईबासा प्रथम, सावित्री भुइयां मझगांव द्वितीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग की 800 मीटर अंडर-20 में त्रिपुरा प्रधान (सीकेपी) प्रथम, सीमा समाड द्वितीय (सीकेपी) और फूलमनी कुमारी पूर्ति (खूंटपानी) तृतीय स्थान पर रही.800 मीटर अंडर-20 बालक में डिवी सिंह बानरा प्रथम, हरिचरण पूर्ति द्वितीय व तुराम लेयांगी तृतीय स्थान पर रही. 100 मीटर अंडर-20 बालिका वर्ग में सरिता हाइबुरु प्रथम, बबीता महतो द्वितीय,प्रियंका लागुरी तृतीय रही. शॉटपुट अंडर- 18 बालक वर्ग में अंजनी कुमार यादव प्रथम, भीमसेन सुंडी द्वितीय व कृष्ण सिंकु तृतीय, शॉटपुट अंडर- 18 बालिका वर्ग में पूजा सावैयां प्रथम, मनीषा गोडसारा द्वितीय व रितिका कुमारी तृतीय रही. शॉटपुट अंडर-16 बालक वर्ग में सोमनाथ हाइबुरू प्रथम, नेल्सन सोय द्वितीय व जय सावैयां तृतीय रहे. शॉटपुट अंडर -16 बालिका वर्ग में कुंती बांकिरा प्रथम, रीना हाइबुरू द्वितीय एवं उपासना भगत तृतीय स्थान पर रही.
संबंधित खबर
और खबरें