Chaibasa News : पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में चक्रधरपुर का तुरी कांडेयांग अव्वल

चाईबासा में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित, रोहित जेराई बना सबसे तेज धावक

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:22 AM
feature

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के प्रथम दिन रविवार को पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में तुरी कांडेयांग (सीकेपी) प्रथम, गुलाल महतो द्वितीय (मनोहरपुर) व बागुंर समाड (सीकेपी) तृतीय स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में दिलकी पाड़ेया चाईबासा प्रथम, सावित्री भुइयां मझगांव द्वितीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग की 800 मीटर अंडर-20 में त्रिपुरा प्रधान (सीकेपी) प्रथम, सीमा समाड द्वितीय (सीकेपी) और फूलमनी कुमारी पूर्ति (खूंटपानी) तृतीय स्थान पर रही.800 मीटर अंडर-20 बालक में डिवी सिंह बानरा प्रथम, हरिचरण पूर्ति द्वितीय व तुराम लेयांगी तृतीय स्थान पर रही. 100 मीटर अंडर-20 बालिका वर्ग में सरिता हाइबुरु प्रथम, बबीता महतो द्वितीय,प्रियंका लागुरी तृतीय रही. शॉटपुट अंडर- 18 बालक वर्ग में अंजनी कुमार यादव प्रथम, भीमसेन सुंडी द्वितीय व कृष्ण सिंकु तृतीय, शॉटपुट अंडर- 18 बालिका वर्ग में पूजा सावैयां प्रथम, मनीषा गोडसारा द्वितीय व रितिका कुमारी तृतीय रही. शॉटपुट अंडर-16 बालक वर्ग में सोमनाथ हाइबुरू प्रथम, नेल्सन सोय द्वितीय व जय सावैयां तृतीय रहे. शॉटपुट अंडर -16 बालिका वर्ग में कुंती बांकिरा प्रथम, रीना हाइबुरू द्वितीय एवं उपासना भगत तृतीय स्थान पर रही.

महिला वर्ग: 400 मीटर दौड़ में ललित कोड़ा प्रथम

विजेता प्रतिभागी को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, सचिव अजय कुमार नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, जिला ओलिंपिक के सदस्य पिंटू अग्रवाल, जिला चेस संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल ने दीप प्रज्ज्वलित व झंडी दिखाकर किया. खिलाड़ियों को अतिथियों ने पदक एवं प्रमाणपत्र दिया. प्रतियोगिता को सफल संचालन में कश्मीर कांडेयांग, विजय संजीव, प्रीति, दुलाल, विजय सिंह, नरेंद्र , संगीता, सरिता , लखविंदर, शिवा, देवाशीष, माइकल,राजेश, मंतोष, बेगो, सुभदया, इलियास , मालिनी, आयुष, प्रीतम, गुरु, पवन ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version