Chaibasa News : युवा संसद से युवाओं में नेतृत्व कौशल व सामाजिक समरसता बढ़ेगी : आयुक्त

चाईबासा. महिला कॉलेज में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम शुरू

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 20, 2025 12:11 AM
an image

चाईबासा.चाईबासा स्थित महिला कॉलेज के सभागार में बुधवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम शुरू हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केसरी ने किया. कार्यक्रम के लिए चयनित 150 युवा प्रतिभागियों में पहले दिन 75 ने हिस्सा लिया. उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ विषय पर एक मिनट में अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम के दूसरे दिन बाकी के 75 प्रतिभागी अपनी बात रखेंगे. इनमें से 10 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए होगा.मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व कौशल व नागरिक जागरूकता को बढ़ाना है. ऐसे कार्यक्रम से युवाओं में अनुशासन, देश के विकास के प्रति जागरूकता आती है. सामाजिक समरसता बढ़ेगी. युवा वर्ग देश के मामलों को समझ सकेंगे. मौके पर पारंपरिक आदिवासी नृत्य से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया.

एक मिनट का वक्तव्य युवाओं को जीवन भर याद रहेगा : डॉ संजीव

विशिष्ट अतिथि महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न कॉलेज के शिक्षक व युवाओं का विशेष योगदान है. विशिष्ट अतिथि जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि एक मिनट के इस वक्तव्य का युवाओं के जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण स्थान बनेगा. प्रधानमंत्री की सोच के कारण कार्यक्रम पूरे देश में हो रहा है.

राज्य स्तरीय कार्यक्रम 23 व 25 को राजभवन या विधानसभा में होगा

थ्री डी रंगोली रहा आकर्षण का केंद्र

…कोट…

बार-बार चुनाव से जनता व सरकार पर बोझ पड़ता है. एक साथ चुनाव से समय व संसाधनों की बचत होगी. यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावी और पारदर्शी बनायेगी.- प्रियंका कुमारी, प्रतिभागी

– श्रद्धा बोस, प्रतिभागीएक देश एक चुनाव से धन का अपव्यय रुकेगा. संसाधनों का इस्तेमाल एक बार में पूरा हो सकेगा. कर्मियों व पदाधिकारी देश के विकास कार्यों पर पूरा ध्यान दे सकेंगे.- अंजलि महतो, प्रतिभागी

– रश्मि महतो, प्रतिभागीइस कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर मुझे बोलने का अवसर मिलना बड़ी बात है. अपने विचारों को रखकर मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस करती हूं.- सलिना मुखी, प्रतिभागी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version