Chaibasa News : जिला टॉपर अभिजीत दत्ता का लक्ष्य है सॉफ्टवेयर इंजीनियर

अभिजीत को मैट्रिक में 96.60 अंक प्राप्त हुआ

By AKASH | May 28, 2025 12:04 AM
an image

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला टॉपर अभिजीत दता सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है. अभिजीत के पिता कपड़े दुकान में कार्य करते हैं. छोटा नीमडीह में अपने परिवार के साथ रहता है. माता गृहिणी है. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा के छात्र अभिजीत को मैट्रिक में 96.60 अंक प्राप्त हुआ. बचपन से अभिजीत बहुत मेधावी रहा है. पढ़ाई के साथ क्रिकेट व शतरंज खेलने का शौक है. रोजाना 4 से 5 घंटे की पढ़ाई की. इस सफलता के लिए अपने माता-पिता के साथ विद्यालय के शिक्षकों का आभार जाता है. उसने ट्यूशन नहीं पढ़ा, हालांकि इंटरनेट की मदद ली. अभिजीत के पिता कहते हैं कि अपने बेटे पर पूरा भरोसा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version