Chaibasa News : डीएमएसएफ की टीम सेमीफाइनल में

क्रधरपुर की देवेंद्र माझी स्पोर्ट्स फाउंडेशन (डीएमएसएफ) की फुटबॉल टीम ने भूटान में चल रहे ऑल इंडिया डुरस गोल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी.

By AKASH | August 2, 2025 10:53 PM
an image

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर की देवेंद्र माझी स्पोर्ट्स फाउंडेशन (डीएमएसएफ) की फुटबॉल टीम ने भूटान में चल रहे ऑल इंडिया डुरस गोल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डीएमएसएफ ने यूनाइटेड क्लब, दार्जिलिंग को 2-0 से हराकर अपने इरादों को स्पष्ट कर दिया कि वे खिताब जीतने के मजबूत दावेदार हैं.इस मुकाबले में चक्रधरपुर के प्रतिभाशाली स्ट्राइकर अभि कुमार ने दोनों गोल दागे और जीत के हीरो बने. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया. उन्होंने पहले हाफ में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई और दूसरे हाफ में एक और गोल कर विरोधी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.टीम ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में जलपाइगुड़ी पुलिस को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से शिकस्त दी थी. लगातार दो बड़े मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज कर डीएमएसएफ ने यह सिद्ध कर दिया कि टीम में रणनीति और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है.

हमारी टीम हर मैच के साथ मजबूत होती जा रही है

टीम के कोच इकबाल खान ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारी टीम हर मैच के साथ मजबूत होती जा रही है. खिलाड़ियों की मेहनत और एकजुटता से हमें यह सफलता मिली है. 16 टीमों की इस कठिन प्रतियोगिता में अब खिताब पर कब्जा जमाना है. उन्होंने बताया कि टीम 12 अगस्त को भूटान रवाना होगी और 14 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी.डुरस गोल्ड कप एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है. इसमें भारत की कई प्रमुख टीमों के साथ-साथ नेपाल और बांग्लादेश भी हिस्सा ले रही है. इससे टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा का स्तर और अधिक ऊंचा हो गया है. अब सबकी निगाहें 14 अगस्त को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी है. डीएमएसएफ की टीम एक बार फिर जीत के लय को बरकरार रखने और विजेता बनने के इरादे से उतरेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version