चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोमवार (14 जुलाई) की रात को हुई झमाझम बारिश से दर्जनों कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है. नीमडीह पंचायत में दर्जनभर लोगों के कच्चे मकान ध्वस्त हो गये हैं. इन परिवारों के सिर छिपाने की छत छिन गयी है. मकानों के जमींदोज होने की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार ने गांव का दौरा किया. उन्होंने बताया कि पुराना चाईबासा गांव में बारिश की वजह से करीब आधा दर्जन से ज्यादा कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. जिन ग्रामीण के घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गये हैं, उन्हें आपदा विभाग से 20 हजार व आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों के लिए चार हजार मुआवजा दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें