Chaibasa News : दर्जनों पेड़ उखड़े, जलमीनार की सोलर प्लेटें उड़ीं

-गुवा. सारंडा वन क्षेत्र में आंधी ने मचाया कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, कंशगढ़ टोला के 40 परिवारों के सामने पेयजल का संकट

By ANUJ KUMAR | April 12, 2025 11:56 PM
feature

गुवा. सारंडा वन क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आंधी ने कई जगहों पर भारी तबाही मचायी है. आंधी के दौरान दर्जनों पेड़ उखड़कर गिर गये. इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भीषण आंधी का सबसे गंभीर प्रभाव छोटानागरा पंचायत के कंशगढ़ टोला में देखने को मिला. यहां सोलर जलमीनार की सोलर प्लेटें उड़कर जमीन पर आ गिरीं. इससे पूरा सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया. सोलर प्लेट के उड़ जाने और जलमीनार सिस्टम के क्षतिग्रस्त होने से कंशगढ़ टोला के लगभग 40 परिवारों के समक्ष इस भीषण गर्मी में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि टोला से निकटतम प्राकृतिक जल स्रोत सूख गये हैं. पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रह गयी है. ग्रामीण लगातार पंचायत के मुखिया से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व जिला प्रशासन से इस समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की है. तेज आंधी का असर संचार व्यवस्था पर भी दिखा. छोटानागरा क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में एयरटेल का नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गया. जिससे ग्रामीणों को एक-दूसरे से संपर्क करने में परेशानी हुई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version